Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 00:00
विशाखापत्तनम : वरिष्ठ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू ने आज आरोप लगाया कि केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार अपनी नाकामी से बचने के लिए जल्दी आम चुनाव कराने की योजना बना रही है लेकिन इससे उसे किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाएगी।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने यहां पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस तरह के संकेत हैं कि संप्रग सरकार चुनावों की घोषणा, लोकलुभावन योजनाओं और फिर अगले साल मार्च में संसद भंग कर सकती है क्योंकि सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है और कई घोटालों में फंसी हुयी है।’ उन्होंने कहा कि हालिया मंत्रिमंडल बदलाव लोगों का ध्यान मोड़ने की कोशिश है और सरकार कठिनाइयों से बचना चाहती है। नायडू ने कहा, ‘मंत्रालय में इस तरह के किसी बदलाव से कांग्रेस को आगामी चुनाव में कोई सहायता नहीं मिलेगी।’
नायडू ने कहा, ‘तेल मंत्रालय में बदलाव एक ‘क्लासिक’ मामला है कि सरकार किस तरह से काम कर रही है। यह साबित हो गया है कि संप्रग को यह नहीं पता कि गठबंधन सरकार कैसे चलाया जाता है। इसके साथ ही लोगों को यह भी उम्मीद थी कि गंभीर आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों को हटाया जाएगा। लेकिन, आश्चर्य है कि उन सभी को कायम रखा गया और यहां तक कि कुछ को तो प्रोन्नति दी गयी।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति भ्रष्टाचार को बढावा देने और ईमानदार को पदावनत करने की है।
नायडू ने कहा कि देश के लोगों की धारणा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जयपाल रेड्डी को हटाकर वीरप्पा मोइली को नया पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री बनाने का फैसला औद्योगिक समूहों और कारोबारी घरानों के दबाब में किया। उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार महंगाई रोक पाने में और किसानों तथा गरीब भूमिहीन के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 00:00