Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 14:47

पुणे : एक स्थानीय अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रविवार को अपने समर्थकों से कहा कि वे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं हों और कुछ दिनों में ही वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। हालांकि उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने तक अनशन नहीं करने की सलाह दी है।
तबियत बिगड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती अन्ना ने कहा कि वह अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। संचेती अस्पताल में उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं हों और उन्हें कम से कम एक महीने तक अनशन नहीं करने की सलाह दी गयी है। अन्ना (74) को शनिवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनकी तबियत में काफी सुधार हुआ है और वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं।
अन्ना ने कहा, कुछ ही दिनों में मैं पूरी तरह से ठीक हो जाउंगा। मेरे बारे में चिंता नहीं कीजिए। मैं अपने सभी देशवासियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे चिंता नहीं करें। मेरी तबियत बहुत खराब नहीं है। उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने कहा कि उन्हें पूर्ण आराम की जरूरत है और उनके सहयोगियों को उन्हें परेशान नहीं करने की सलाह दी गयी है।
डा. पराग संचेती ने कहा कि छाती में संक्रमण का इलाज चल रहा है और उन्हें कम से कम एक हफ्ते तक अस्पताल में रहने की जरूरत होगी। अन्ना के सचिव सुरेश पठारे ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी है। टीम अन्ना के प्रमुख सहयोगी अरविन्द केजरीवाल सोमवार को यहां अन्ना से मिलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 11:31