Last Updated: Monday, January 30, 2012, 10:45
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि वह एम्स में भर्ती गंभीर रूप से घायल दो साल की बच्ची का मामला सुलझाने के कगार पर है और इस क्रम में उसने एक महिला से पूछताछ की है जिसे वह बच्ची उसकी जैविक मां से मिली थी।
जांचकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने एक अहम कड़ी की शिनाख्त कर ली है और लक्ष्मी नाम की एक महिला से पूछताछ की जा रही है।
फलक नाम की यह दो साल की बच्ची गंभीर चोट के साथ एम्स में भर्ती है। उसे एक किशारी ने वहां भर्ती कराया था। किशोरी के प्रेमी ने उसके पास बच्ची को छोड़ा था और वह उसकी देखभाल कर रही थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि पिछले साल सितंबर में मुन्नी नाम की एक महिला अपनी बेटी के साथ लक्ष्मी के घर आई थी। मुन्नी का कहना था कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। लक्ष्मी ने उसे अपने घर पर टिकने के लिए कहा था।
अधिकारी ने बताया कि 20 दिन के बाद मुन्नी वहां से गायब हो गई और बच्ची को वहीं छोड़ गई। अधिकारी ने बताया, ‘इसके बाद लक्ष्मी ने बच्ची को मनोज को सौंप दिया जिसने उसे राजकुमार को सुपुर्द कर दिया जो उस किशोरी के साथ रह रहा था जिसने कथित रूप से बच्ची को पीटा।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 30, 2012, 16:17