Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 03:21
नई दिल्ली : भारत और इजरायल ने जल तकनीक क्षेत्र में सहयोग और तकनीक आदान-प्रदान के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किया है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि शहरी विकास मंत्री की अगुवाई में गए प्रतिनिधिमंडल ने एक करार पर हस्ताक्षर किया। इस संयुक्त घोषणा के तहत लंबे समय के लिए भारत-इस्राइल का एक कार्यकारी समूह तैयार होगा जो जल, अपशिष्ट जल और सीवेज मैनेजमेंट के विकास, तकनीक के उन्नयन और साझा करने समेत अन्य मामलों पर काम करेगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 08:51