Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 03:44
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जलनीति-2012 का मसौदा मंगलवार को जल संसाधन मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किया गया। इस वेबसाइट पर ऑनलाइन की टिप्पणी का सुझ्झाव पोस्ट करने की सुविधा दे दी गई है। राष्ट्रीय जलनीति 2012 के मसौदे पर सुझ्झाव और टिप्पणियां मेल भी की जा सकती हैं।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय जल मिशन दस्तावेज में चिह्न्ति रणनीतियों के अनुपालन के साथ-साथ राष्ट्रीय जल बोर्ड की कार्य नीतियों के अनुपालन में केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने राष्ट्रीय जल नीति-2002 की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू की थी। राष्ट्रीय जलनीति पर मसौदा समिति ने विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श के बाद नीति का
मसौदा तैयार किया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 09:14