Last Updated: Monday, January 14, 2013, 21:34
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय जवानों की हत्या किए जाने पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पाक सेना की इस बर्बर करतूत की निंदा की है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक खान ने कहा, ‘देश, राजनीति, खेल, युद्ध, सीमा जैसे मसलों को अलग तरीके से लेना चाहिए। तेजी से बदलते इस देश में युवा सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह लोकतांत्रिक देश में अच्छी बात है।’
शाहरुख ने कहा, ‘मैं किसी भी ऐसी चीज में नहीं पड़ना चाहता जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मेरा मानना है कि हमें और आपको सीमा पर संघर्ष समाप्त करने वाले तरीकों के बारे में सोचना चाहिए।’
अभिनेता ने कहा, ‘मैं लोगों को टेलीविजन पर यह कहते हुए देख रहा हूं-हम सबक सिखा देंगे। यह पूरी तरह गलत है। यह दुखद है। जवानों की मौत बेवजह नहीं होनी चाहिए। हमें सख्ती से पेश आना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘हमें अपना इरादा स्पष्ट कर देना चाहिए और जो कोई भी गलत करता है उसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। एक भारतीय होने के नाते मैं काफी दुखी हूं।’
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना ने गत आठ जनवरी को जम्मू एवं कश्मीर के मेंढर सेक्टर में दो भारतीय जवानों की हत्या कर दी। पाकिस्तानी सेना एक जवान का सिर काटकर अपने साथ ले गई। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया।
First Published: Monday, January 14, 2013, 20:40