Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 09:43
नई दिल्ली: सीबीआई ने 2001 से 2007 के बीच स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह का बयान दर्ज किया है. सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने इस हफ्ते सिंह के बयान की रिकार्डिंग पूरी कर ली.
राजग के शासनकाल में वित्त मंत्री रहे सिंह सीमित मोबिलीटी और एकीकृत लाइसेंसिंग के मुद्दे पर मंत्री समूह के अध्यक्ष थे. वर्ष 2001 से 2007 के बीच रहे दूरसंचार मंत्रियों की भूमिका की जांच के लिए सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है.
बीजेपी नेता अरूण शौरी और प्रमोद महाजन 2001 से 2003 के बीच दूरसंचार मंत्री रहे थे जबकि यूपीए सरकार के समय दयानिधि मारन दूरसंचार मंत्री थे. सीबीआई अरूण शौरी का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है.
First Published: Saturday, September 24, 2011, 15:13