Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 22:31
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जसवंत उपराष्ट्रपति पद के लिए खुद का समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। जसवंत को मंगलवार की सुबह मुलायम के आवास के भीतर प्रवेश करते देखा गया। उस वक्त योगगुरु बाबा रामदेव की मुलायम के साथ बैठक चल रही थी।
सूत्रों के मुताबिक मुलायम और जसवंत ने बाबा रामदेव से कालेधन के मुद्दे पर चर्चा की। मुलायम जसवंत का छोड़ने घर के बाहर तक भी आए। इस दौरान दोनों को बातचीत करते देखा गया। इस मुलाकात ने यह कयास पैदा कर दिया है कि जसवंत सिंह उपराष्ट्रपति पद पर अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 22:31