Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 23:36
जयपुर : न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों का स्वागत करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने आज कहा कि ये सुझाव क्रांतिकारी हैं और यदि इसे लागू किया जाता है तो यह क्रांति की शुरूआत कर सकती है।
जयपुर साहित्योत्सव में अपनी किताब ‘अपराइजिंग-2011’ के लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे का आंदोलन ‘पहली क्रांति’ थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म घटना के बाद युवाओं का विरोध प्रदर्शन ‘दूसरी क्रांति’ साबित हुई। अब न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों लागू किए जाने के बाद ‘तीसरी क्रांति’ आएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 23:36