ज़ी न्यूज़ ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, नवीन जिंदल को गृह मंत्रालय की स्थायी समिति से हटाने की मांग

ज़ी न्यूज़ ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, नवीन जिंदल को गृह मंत्रालय की स्थायी समिति से हटाने की मांग

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े न्‍यूज नेटवर्क ज़ी न्‍यूज़ लिमिटेड ने लोकसभा स्‍पीकर श्रीमती मीरा कुमार को एक पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है। पत्र में कहा गया है कि नवीन जिंदल को गृह मंत्रालय की संसदीय समिति से हटाया जाए। लोकसभा स्‍पीकर को लिखे पत्र में कहा गया है कि नवीन जिंदल की कंपनी जेएसपीएल और ज़ी न्‍यूज़ लिमिटेड के बीच कानूनी विवाद में जिंदल अपने राजनीतिक प्रभाव का गलत इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

कोयला घोटाला से जुड़े ज़ी-जिंदल विवाद की जांच दिल्‍ली पुलिस कर रही है, जिसमें दोनों पक्षों की शिकायतों पर इस वक्‍त जांच चल रही है। ज़ी ग्रुप का आरोप है कि नवीन जिंदल होम मिनिस्‍ट्री (गृह मंत्रालय) की स्‍टैंडिंग कमेटी के सदस्‍य होने के नाते दिल्‍ली पुलिस पर दबाव डाल रहे हैं, जिससे इस मामले की जांच निष्‍पक्ष नहीं रह गई है। क्‍योंकि दिल्‍ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन आती है।

ज़ी न्‍यूज़‍ लिमिटेड ने इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल की है जिसमें दिल्‍ली पुलिस द्वारा दायर की गई तीन गैरकानूनी एफआईआर को रद्द करने की अपील की गई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्‍ली पुलिस और जेएसपीएल को नोटिस भी जारी किया है। मीरा कुमार को लिखे पत्र में ज़ी न्‍यूज़ ने कहा है कि संसदीय परंपरा को ध्‍यान में रखते हुए ऐसे किसी भी सांसद को ऐसी संसदीय समिति का सदस्‍य नहीं बनाया जाना चाहिए जहां सांसद के निजी हित और समिति के कामकाज में विरोधाभास हो।

पत्र में अपील की गई है कि कोयला घोटाला को लेकर चल रहे कानूनी विचार और ज़ी ग्रुप के खिलाफ अपना प्रभाव इस्‍तेमाल करने के आरोपों के चलते नवीन जिंदल को तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय की संसदीय समिति से हटाया जाना चाहिए।

First Published: Thursday, April 4, 2013, 13:24

comments powered by Disqus