Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 10:54
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को ज़ी समूह के दो संपादकों सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शनिवार को दोनों संपादकों की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
इन संपादकों को कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कम्पनी जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड की ओर से जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले बुधवार को दोनों संपादकों को दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया था। दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया था और उसी रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अदालत ने शुक्रवार को कहा, `मैंने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पूर्व के आदेश को देख लिया है, जांच जारी है। इसलिए दोनों आरोपियों (सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया) को 14 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।` इन दोनों संपादकों को दो दिनों की पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया।
विधि विशेषज्ञों और कई राजनेताओं ने भी ज़ी समूह के संपादकों की गिरफ्तारी को गलत बताया है। कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी दोनों संपादकों की गिफ्तारी और उनके साथ किए जा रहे व्यवहार पर नाराजगी जताई है। ज़ी न्यूज़ ने पहले ही इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया था और इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर क्रूर हमला भी करार दिया था।
मालूम हो कि नवीन जिंदल की फर्म जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) 1.86 लाख करोड़ के कोल ब्लॉक आवंटन में लाभ उठाने वालों में प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं। बहरहाल, इन दोनों संपादकों की ओर से अदालत में फिर से जमानत याचिका दायर की गई जिसपर शनिवार 1 दिसंबर को सुनवाई होगी।
First Published: Friday, November 30, 2012, 19:06