जांच कराने के बाद स्वदेश लौटीं सोनिया - Zee News हिंदी

जांच कराने के बाद स्वदेश लौटीं सोनिया

नई दिल्ली : नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए 27 फरवरी को विदेश गयी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को लौट आयीं । सोनिया उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को होने वाली मतगणना से पहले ही लौट आयी हैं ।

 

उन्होंने उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में अपनी पार्टी के लिए व्यापक प्रचार किया था । कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नियमित जांच के बाद लौट आयी हैं और वह पूरी तरह ठीक हैं ।

 

करीब छह महीने पहले विदेश में सर्जरी करा चुकी सोनिया स्वास्थ्य जांच के लिए 27 फरवरी की रात रवाना हुई थीं। सोनिया के जाने के बाद द्विवेदी ने बताया था कि सोनिया विदेश गयी हैं और चार से पांच दिन में लौटेंगी । 65 वर्षीय सोनिया पिछले साल अगस्त में इलाज के लिए विदेश गयी थीं ।

 

महीने भर विदेश प्रवास के दौरान उनकी सर्जरी हुई लेकिन उन्हें क्या हुआ है, सार्वजनिक नहीं किया गया । पार्टी की दलील थी कि किसी भी नागरिक के निजत्व के अधिकार का सम्मान होना चाहिए । (एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 15:17

comments powered by Disqus