Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 22:02

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र की कांग्रेस नीत सरकार पर जांच के नाम पर धमकाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उसे गरीबों और उनके हितों की जरा भी फिक्र नहीं है।
यादव ने यहां सपा कार्यकर्ताओं से कहा ‘‘केन्द्र सरकार जांच के नाम पर डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। सत्तारूढ़ गठबंधन की अगुवा कांग्रेस गरीबों के बारे में नहीं सोचती। वह उनकी उपेक्षा करती है।’’ उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश जब तक सपा का मजबूत किला बना रहेगा, तब तक कोई भी पार्टी केन्द्र में बहुमत की सरकार नहीं बना सकेगी।
यादव ने कहा कि वह जल्द ही महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार तथा मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे जहां सपा लोकसभा चुनाव में कुछ सीटें जीत सकती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आपसी खींचतान छोड़ने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये अब तक घोषित किये गये प्रत्याशियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
सपा प्रमुख ने कहा ‘‘कुछ ऐसे लोगों को टिकट दिया गया है जो आसपास के लोकसभा क्षेत्रों पर भी असर डाल सकते हैं। अगर किसी को टिकट वितरण से कोई शिकायत है तो वह मुझसे कहे। मैं उसे सफाई दूंगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 22:02