पांच और संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

जांच तेज, 5 और संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

जांच तेज, 5 और संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तारजी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
बेंगलुरु/मुंबई : बेंगलुरु में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हूजी से जुड़े 11 संदिग्धों की गिरफ्तारी और पूछताछ से सुरक्षा एजेंसियों को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। खुलासा किए गए ‘आतंकवादी मॉड्यूल’ पर कार्रवाई तेज करते हुए पुलिस ने महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में पांच और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में चार और हैदराबाद में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किए जाने के साथ आतंकवादी साजिश के संबंध में हिरासत में लिए गए संदिग्धों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। इन पांच लोगों के उन 11 लोगों से कथित संबंध थे, जिन्हें बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

इस हफ्ते के शुरुआत में बेंगलुरु पुलिस ने जिन 11 लोगों को गिरफ्तार किया था उनमें एक पत्रकार और डीआरडीओ का एक वैज्ञानिक भी शामिल है। इन सभी के पाकिस्तान आधारित ‘लश्कर ए तैयबा’ और ‘हरकत उल जिहाद अल इस्लामी’ (हूजी) से जुड़े होने का संदेह है तथा ये लोग कर्नाटक में सांसदों, विधायकों और मीडियाकर्मियों को निशाना बनाने की कथित तौर पर साजिश रच रहे थे।

मुंबई में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के एक अधिकारी ने आज बताया कि महाराष्ट्र एटीएस ने नांदेड़ जिले से चार संदिग्ध लोगों को कर्नाटक में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के साथ कथित तौर पर जुड़े होने को लेकर गिरफ्तार किया है। एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने कहा, ‘हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके बेंगलुरु में गिरफ्तार आतंकवादी संदिग्धों से संबंध हैं।’ बहरहाल, मारिया ने कोई और ब्योरा देने से इनकार कर दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय पुलिस द्वारा बेंगलुरु में संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र एटीएस अधिकारियों से कुछ सूचना साझा की, जिसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन चारों संदिग्धों को नांदेड़ के अलग-अलग हिस्सों से उठाया गया। इनके आतंकवादी गतिविधियों में संभावित संलिप्तता के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

उधर, बेंगलुरु पुलिस ने लश्कर और हूजी से कथित संबंध रखने को लेकर कल हैदराबाद में एक युवक को गिरफ्तार किया। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त ज्योति प्रकाश मिर्जी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ओबेदुल्ला उर रहमान (21) को कल हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया। मिर्जी ने बताया, ‘ओबेदुल्ला उर रहमान ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दो कॉरपोरेटरों और हैदराबाद के एक हिंदू संगठन के नेता की हत्या की साजिश रची थी।’ पुलिस ने एक विदेशी 7.65 एमएम पिस्तौल के साथ सात कारतूस, 16 मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, तीन पेन ड्राइव, दो लैपटॉप, एक बाइक, एक छुरा, सात जिहादी पुस्तकें, ‘चेन्नई, भारत, ईरान के नक्शे और उर्दू अखबार के कतरन जब्त किए।

मिर्जी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के पास से जब्त किए गए लैपटॉप और मोबादल फोन को फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों से उनके आकाओं के बारे में सूचना जुटा रही है, जिनके बारे में समझा जा रहा है कि वे सउदी अरब में हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो इंटरपोल की मदद ली जाएगी।

यह पूछे जाने पर कि गिरफ्तार लोगों के माता-पिता उनके बेकसूर होने का दावा कर रहे हैं, मिर्जी ने कहा, ‘बेशक माता-पिता सही होंगे। उन्हें नहीं मालूम होगा कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या माता-पिता अपने बच्चों (आरोपियों) से मिल सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘वे अपने बच्चों से जाकर मिल सकते हैं। यह एक बहुत निष्पक्ष जांच होगी।’ बहरहाल, मिर्जी ने राज्यपाल हंसराज भारद्वाज के साथ हुई बातचीत का ब्योरा साझा करने से इनकार कर दिया।

First Published: Saturday, September 1, 2012, 16:17

comments powered by Disqus