Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 23:12

नई दिल्ली : जाट समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग कर रहे सैंकड़ो प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के आवास पर जबरन प्रवेश कर लिया और धरने पर बैठ गए। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शनकारी जंतर मंतर पर एकत्र हुए और फिर शाम को तीन बसों से 2-कृष्णा मेनन मार्ग स्थित शिंदे के आवास पर पहुंचे।
पुलिस को प्रदर्शनकारियों के इरादों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और प्रदर्शनकारियों के वहां पहुंचने पर पुलिस भौचक्की रह गई। प्रदर्शनकारियों को बाद में हिरासत में लिया गया और उन्हें तुगलक रोड पुलिस थाने ने जाया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 23:12