Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 16:58

पटना: केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि जातिवादी और धर्मवादी देश को नहीं चला सकते। उन्होंने कहा कि जब धर्मनिरपेक्ष की बात होती है तो कई राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को मदद करते हैं।
भारत-नेपाल सीमा पर एक प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन करने के लिए सुपौल रवाना होने से पहले पटना पहुंचे शिंदे ने पत्रकारों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश अच्छे इंसान हैं। पहले से ही उनके अच्छे रिश्ते रहे हैं।
जनता दल (युनाइटेड) और कांग्रेस के गठबंधन से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जब धर्मनिरपेक्षता और सर्व धर्म समभाव की बात होती है तो एक-दूसरे की मदद करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष नीति से ही देश चलाया जा सकता है। जातिवादी और धर्मवादी नीति से देश नहीं चलाया जा सकता।
उतराखंड में विशिष्ट व्यक्तियों के लगातार दौरे से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सभी अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों को उन प्रभावित इलाकों में न उतरने का निवेदन किया गया था। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित मैं भी हवाई सर्वेक्षण कर वापस आ गया।
शिंदे ने कहा कि ऐसी कठिन स्थितियों में अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के वहां पहुंचने के बाद पुलिस उनकी सुरक्षा में जुट जाती है, जिससे राहत और बचाव कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 16:58