Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 02:11
भुवनेश्वर : कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज टीम अन्ना द्वारा कोयला ब्लॉकों के आवंटन में घोटाले के आरोपों को खारिज कर दिया। कोयला मंत्री ने कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन में किसी तरह का घोटाला नहीं हुआ है और उनके विभाग को इस बारे में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की किसी रिपोर्ट की जानकारी नहीं है।
जायसवाल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि मेरे पास कैग की कोई रिपोर्ट नहीं है। कोयला ब्लॉक आवंटन में कोई घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों को ब्लॉकों का आवंटन पिछले 15 बरस के दौरान लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए किया गया।
टीम अन्ना के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कोयला मंत्री ने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन में कोई घोटाला नहीं हुआ। यह लोकतांत्रिक देश है। यहां कोई भी किसी के भी खिलाफ आरोप लगा सकता है। उन्होंने इन आरोपों को भी खारिज किया कि जिन कंपनियों को ब्लॉकों का आवंटन किया गया उन्हें् 10.6 लाख करोड़ रुपये का अप्रत्याशित लाभ हुआ। कैग की रिपोर्ट के मसौदे में इसका उल्लेख है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 02:11