Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 14:53
नई दिल्ली : देश की आर्थिक स्थिति को गंभीर करार देते हुए जदयू के शरद यादव ने सरकार से जिंस वायदा बाजार को बंद करने की मांग की। लोकसभा में आज इस विषय को उठाते हुए शरद ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति खराब है और जिंस वायदा बाजार के जरिये सट्टेबाज फायदा उठा रहे हैं। उत्पाद की बजाए पर्चियां बिक रही है।
उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति खराब होने के कई कारणों में से वायदा कारोबार और जिंस वायदा बाजार एक प्रमुख कारण है। इस विषय पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। जदयू नेता ने कहा, ‘हमने अपने खनिज पदार्थों के साथ खिलवाड़ किया है। जल एवं कृषि संसाधनों का समुचित उपयोग नहीं कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि जिंस वायदा बाजार को बंद किया जाना चाहिए। अगर यह बंद नहीं होगा तब महंगाई और बढ़ेगी। इसके कारण न तो किसानों को लाभ हो रहा है और न ही उपभोक्ताओं का फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में देश को विश्वास में लिया जाना चाहिए। ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि डरो नहीं। लेकिन जब महंगाई बढ़ रही हो, उद्योग बर्बाद हो रहे हों तब सामान्य कैसे रहा जा सकता है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 24, 2013, 14:53