Last Updated: Monday, November 28, 2011, 04:33
नई दिल्ली: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) पर बनी कमेटी की सोमवार को बैठक होने वाली है।
राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति की सोमवार को बैठक होने जा रही है जिसमें महत्वाकांक्षी वस्तु एवं सेवा कर को लागू करने के लिए संशोधित नकारात्मक सूची के मसौदा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
जीएसटी लागू करने के लिये संविधान संशोधन विधेयक पिछले बजट सत्र में संसद में पेश किया गया था। बाद में इसे वित्त मामलों की संसद की स्थायी समिति के पास भेजा गया है। प्राकृतिक गैस को घोषित वस्तु श्रेणी में शामिल किये जाने का मुद्दा भी एजेंडे में शामिल है।
बैठक में नैचुरल गैस को डिक्लेयर्ड गुड्स का दर्जा दिए जाने पर खास तौर पर चर्चा होगी। ऐसा होने से राज्यों की आमदनी घट जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 10:03