जीतना है तो मोदी को PM प्रत्याशी बनाओ : रामदेव

जीतना है तो मोदी को PM प्रत्याशी बनाओ : रामदेव

जीतना है तो मोदी को PM प्रत्याशी बनाओ : रामदेवजयपुर : योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि भाजपा यदि सत्ता में लौटना चाहती है तो उसे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में अपने नेता के रूप में पेश करना चाहिए और उसे अपनी प्राथमिकताएं बदलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी जनविरोधी नीतियों के कारण सत्ता में नहीं लौट सकती, लेकिन भाजपा ऐसा कर सकती है, बशर्ते वह अपनी प्राथमिकताएं बदल ले।

रामदेव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यदि भाजपा अपनी प्राथमिकताएं बदल लेती है और अगले लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी को अपने नेता के रूप में पेश करने के बारे में सोचती है तो उसके लिए कुछ संभावना और जगह है।’

उन्होंने कहा, ‘मोदी एक जबर्दस्त नेता बनकर उभरे हैं जो विकास और साहस का प्रतीक बन गए हैं तथा उनकी भ्रष्टाचार के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है, लेकिन उन्हें नेता के रूप में पेश किये जाने (लोकसभा चुनाव में) पर अंतिम फैसला भाजपा और संघ को करना है।’

रामदेव ने कहा कि आज देश नेतृत्व संकट का सामना कर रहा है और लोग राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए राजनीतिक दलों की बजाय व्यक्तियों की ओर देख रहे हैं।

योग गुरु ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह होगा और इस दिशा में लोकसभा चुनाव निर्णायक होंगे।’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे को तार्किक अंजाम तक नहीं ले जा पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केंद्र में अगली सरकार बनाने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि इसने लोगों को धोखा दिया है।

रामदेव ने कहा, ‘कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है । करोड़ों रुपये के कई घोटाले प्रकाश में आए हैं और लोग कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 15:23

comments powered by Disqus