‘जुंदाल की आवाज के नमूने टेप से खाते हैं मेल’

‘जुंदाल की आवाज के नमूने टेप से खाते हैं मेल’

मुम्बई : मुम्बई आतंकी हमलों के आरोप में गिरफ्तार लश्कर-ए-तोएबा के आतंकी सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल की आवाज के नमूने हमलों के दौरान रिकॉर्ड की गई आवाजों में से एक से मेल खाते हैं । मामले में यह एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है।

पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने आज बताया कि शहर की अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), जहां जुंदाल की आवाज के नमूने भेजे गए थे, ने मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई हमलों के दौरान रिकॉर्ड की गई आवाजों में से एक आवाज जुंदाल की है।

मुम्बई नरसंहार के कथित प्रमुख साजिशकर्ता जुंदाल को इस साल दिल्ली से लाए जाने के बाद 21 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसे जून में सउदी अरब ने वापस भारत भेज दिया था। पुलिस के अनुसार जुंदाल लश्कर के पांच अन्य पाकिस्तानी सदस्यों के साथ कंट्रोल रूम में मौजूद था। ये लोग हमलों के दौरान 10 आतंकवादियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।

पुलिस ने दावा किया कि हमलों के दौरान खुफिया एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई आवाजों में से एक जुंदाल की है, जो ‘प्रशासन’, ‘उदाहरण’ तथा ‘युवक’ जैसे हिन्दी शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था। उसे आतंकवादियों से खुद की पहचान छिपाने और खुद को हैदराबाद के टोली चौक से ताल्लुक रखने वाले डेक्कन मुजाहिदीन के रूप में पेश करने का निर्देश देते हुए भी सुना गया था।

पुलिस ने कहा कि जंदल नरीमन हाउस पर हमला करने वाले आतंकवादियों से यह कहते हुए भी सुना गया था कि वे मीडिया तक संदेश पहुंचाएं कि हमला सिर्फ ट्रेलर है‘असल फिल्म बाकी है।’ जुंदाल ने हमलावरों को हिन्दी भी सिखाई थी और हमले की जगहों की भौगोलिक स्थिति की जानकारी भी दी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 13:51

comments powered by Disqus