जुंदाल की हिरासत 13 तक बढ़ाई गई

जुंदाल की हिरासत 13 तक बढ़ाई गई


मुंबई : लश्कर-ए-तोएबा के संदिग्ध सदस्य अबू जुंदाल की अपराध शाखा के पास हिरासत को आज एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने 13 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया। अपराध शाखा ने कहा था कि वह 26.11 के हमले के दौरान मुंबई के समुद्र तट पर आतंकवादियों को पहुंचाने वाली नौका कुबेर से मिले डीएनए नमूनों का मिलान हमलों को अंजाम देने में शामिल रहे जंदल के नमूने से करना चाहती है।

विशेष सरकारी अभियोजक उज्ज्वल निकम ने जुंदाल की हिरासत की मांग करते हुए कहा कि पुलिस ने कुबेर नौका से डीएनए नमूने एकत्रित किए थे, जिसमें चढ़कर 10 आतंकवादी यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि नौका से लिए गए कुछ नमूने मारे गए आतंकवादियों के डीएनए से मिल गए थे और अब पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि क्या जुंदाल का डीएनए नमूना भी नौका से इकट्ठे किये गये नमूनों में शामिल है।

30 वर्षीय सैयद जाबिउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जंदल 26.11 की साजिश में शामिल रहने का आरोपी है जो कथित तौर पर पाकिस्तान में रची गयी थी। समझा जाता है कि हमले के दौरान नरीमन हाउस में छिपे आतंकवादियों को उसने ही दिशानिर्देश दिये थे। निकम ने अदालत से कहा कि अपराध शाखा जुंदाल द्वारा भारत से जाने के बाद पाकिस्तान पहुंचने के लिए अपनाये गये रास्तों का भी पता लगाना चाहती है। निकम ने कहा कि पुलिस को उसे पाकिस्तान भगाने में मदद करने वालों की गिरफ्तारी करने के लिए उसकी मदद की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 23:00

comments powered by Disqus