Last Updated: Monday, April 1, 2013, 23:06
मुंबई : लश्कर-ए-तोएबा के संदिग्ध आतंकवादी और 26 नवंबर के हमले के प्रमुख साजिशकर्ता अबु जुंदाल ने धमकी दी है कि अगर उसे एकांत कारावास से बाहर नहीं निकाला गया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा।
आर्थर रोड जेल के अधिकारियों द्वारा आज विशेष मकोका अदालत को सौंपे गए इस पत्र में उसने यह बात कही है। विशेष मकोका अदालत साल 2006 में औरंगाबाद में हथियार बरामदगी मामले के सिलसिले में उसके खिलाफ मुकदमा चला रही है। जुंदाल फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है।
उसके वकील एजाज नकवी ने कहा कि जंदल ने जेल अधिकारियों को यह पत्र 28 मार्च को लिखा जिसमें कहा गया है कि अगर उसे अन्य कैदियों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई तो वह भूख हड़ताल पर बैठेगा। इस पत्र पर कल सुनवाई होने की उम्मीद है। जुंदाल हथियार बरामदगी मामले के 22 आरोपियों में से एक है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 23:06