जेट-एतिहाद डील पर बीजेपी ने पीएम से मांगी सफाई

जेट-एतिहाद डील पर बीजेपी ने पीएम से मांगी सफाई

जेट-एतिहाद डील पर बीजेपी ने पीएम से मांगी सफाई नई दिल्ली : जेट-एतिहाद सौदे में ‘दाल में कुछ काला’ बताते हुए भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की कि वह इस मामले में स्पष्टीकरण दें।

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा, ‘हमें इस सौदे में भी दाल में कुछ काला नजर आ रहा है। हम नागर विमानन क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन अगर एफडीआई में ही घोटाला है तो हम इसका विरोध करेंगे।’ उन्होंने कहा, नागरिक विमानन मंत्री जिस तरह इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट की ओर इशारा कर रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह देश के सामने स्थिति स्पष्ट करें।

शाहनवाज ने 2058 करोड़ रूपए के जेट-एतिहाद सौदे की तुलना कोयला ब्लाक आवंटन से करते हुए कहा कि संप्रग सरकार के हर सौदे में ‘कालिख’ क्यों पुत जाती है? माकपा नेता सीताराम येचुरी की अध्यक्षता वाली संसद की एक स्थायी समिति ने भी इस सौदे पर सवाल उठाए हैं। संसदीय समिति द्वारा उठाए गए सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा था कि यह अजीब संयोग है कि इस सौदे में कुछ शक उठ रहे हैं। राष्ट्रीय के लिए अच्छा यही होगी कि ऐसे शक वाली बात नहीं हो जिससे देश के हित प्रभावित हों।

उधर प्रधानमंत्री कार्यालय ने जेट-एतिहाद इक्विटी सौदे को लेकर उठे विवाद के बीच आज कहा कि सौदे की अभी जांच चल रही है और इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों को गौर करने के लिए संबंधित मंत्रालयों को भेजा गया है।

पीएमओ ने यह भी कहा है कि भारत और अबू धाबी के बीच हवाई सेवाओं के समझौते को लेकर सरकार में कोई मतभेद नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 20:52

comments powered by Disqus