Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 22:54
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भाजपा में पीएम कैंडिडेट बने नरेंद्र मोदी और पीएम इन वेटिंग के पद से आउट हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिग्गज वकील और सांसद राम जेठमलानी के घर एक साथ दिखे तो जरूर लेकिन दूरियां बरकरार रहीं। पिछले शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को भाजपा की तरफ से पीएम कैंडिडेट घोषित करने के बाद रविवार को पहली बार आडवाणी घर से बाहर निकले। दरअसल दोनों दिग्गज भाजपा के पूर्व नेता और वकील राम जेठमलानी के घर उनको जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे।
रेवाड़ी की रैली से लौटने के बाद भाजपा के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी गुजरात भवन होते हुए राम जेठमनाली के घर उन्हें जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे। ठीक इसी समय भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी वहां पहुंचे। बस क्या था, नरेंद्र मोदी ने अपने राजनीतिक गुरु आडवाणी के पैर छुए, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच दूरियां बनी रहीं। आडवाणी ने मोदी से इस दौरान कोई बात नहीं की। हालांकि, मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। तस्वीर खिंचवाते वक्त दोनों के बीच में राम जेठमलानी बैठे थे।
मालूम हो कि राम जेठमलानी को लगातार पार्टी विरोधी बयान देने की वजह से भाजपा से निलंबित कर दिया गया है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि अब जेठमलानी मोदी और आडवाणी के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपनी जन्मदिन पार्टी पर दोनों को बुलाया था। जेठमलानी की इस पार्टी में भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
First Published: Sunday, September 15, 2013, 22:54