जेडीयू अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करेगी

जेडीयू अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करेगी

नई दिल्ली: राजग की महत्वपूर्ण बैठक से पहले जद यू प्रमुख शरद यादव ने आज स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव नहीं देगी और कहा कि वह मुद्दे पर सामूहिक पसंद का समर्थन करेगी ।

जद यू से पहले भी इस तरह के संकेत मिले थे कि एपीजे अब्दुल कलाम के नाम को प्रस्तावित करने में पार्टी असामान्य महसूस कर रही है ।

नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर पार्टी के एक नेता ने कहा कि यह काफी असामान्य है कि किसी पूर्व राष्ट्रपति को फिर से उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है ।

बहरहाल उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के नाम का भाजपा जोरदार समर्थन करेगी तो क्या उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी या नहीं । उनके नाम का प्रस्ताव तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने प्रस्तावित किया है ।

उन्होंने कहा कि राजग की बैठक के बाद हम कोई निर्णय करेंगे जब कोई निर्णय ही नहीं लिया गया है तो फिर नाम लेने से क्या फायदा । मैं अकेले निर्णय नहीं कर सकता, राजग के भीतर सामूहिक निर्णय हो चुका है कि जो भी स्थिति उभरेगी उसी परिप्रेक्ष्य में हम निर्णय करेंगे । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल कलाम के पटना पहुंचने पर उनकी आगवानी की थी जहां उन्हें दो समारोहों में हिस्सा लेना है । (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 16:20

comments powered by Disqus