जेडीयू के तीन सांसदों के खिलाफ कार्यवाही वापस

जेडीयू के तीन सांसदों के खिलाफ कार्यवाही वापस

नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने दल बदल कानून के तहत आरोपों का सामना कर रहे जनता दल (यू) के तीन सांसदों के खिलाफ संसदीय कार्यवाही पार्टी के आग्रह पर वापस ले ली है। तीन सांसदों राजीव रंजन सिंह ‘ललन’, सुशील सिंह और मंगनी लाल मंडल के खिलाफ शिकायत वापस लेने के जद (यू) के आग्रह को स्वीकार करते हुए मीरा ने कल उनके खिलाफ कार्यवाही वापस ले ली।

लोकसभा में जद (यू) के उप नेता रंजन प्रसाद यादव को लिखे पत्र में लोकसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव वीआर रमेश ने सूचित किया कि अध्यक्ष ने राजीव रंजन सिंह ‘ललन’, सुशील सिंह और मंगनी लाल मंडल के खिलाफ संविधान की 10वीं अनुसूची (दल बदल कानून) के तहत आपके द्वारा दायर की गई याचिका वापस लेने के आपके आग्रह को स्वीकार कर लिया है।

यादव ने 22 जून को लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर जेडीयू की ओर से पूर्व में दायर की गई उस याचिका को वापस लेने के आग्रह किया था जिसमें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों में उक्त तीन सांसदों को अयोग्य घोषित किए जाने की मांग की गई थी। भाजपा नीत राजग से अलग होने के बाद बदले राजनीतिक समीकरण में जेडीयू का यह फैसला आया है। राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ प्रभावशाली भूमिहार जाति से ताल्लुक रखते हैं। भूमिहारों में भाजपा का मजबूत जनाधार माना जाता है। सुशील कुमार सिंह एक अन्य प्रभावशाली सवर्ण राजपूत जाति से हैं। मंडल उत्तरी बिहार में अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रभावशाली नेता हैं।

तीन लोकसभा सदस्यों को दसवीं अनुसूची के तहत अयोग्य घोषित करने के लिए जेडीयू की ओर से दायर की गई याचिका लोकसभा की पीसी चाको की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति के समक्ष महीनों से लंबित थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 5, 2013, 13:56

comments powered by Disqus