Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 16:06

नई दिल्ली : भाजपा के नेतृत्व वाली राजग के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ पार्टी प्रवक्ता शिवानंद तिवारी द्वारा दिये गये बयानों से अपने को अलग कर लिया ।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि तिवारी द्वारा व्यक्त किये गये विचार उनके खुद के हैं और बगैर पार्टी की मंजूरी के हैं ।
शिवानंद तिवारी पार्टी के महासचिव भी हैं उन्होंने कल कहा था कि मोहन भागवत और एमआईएम के विवादास्पद विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं । उन्होंने महिला और शादी के बारे में भागवत के बयान के लिए भी उनकी आलोचना की थी ।
शरद यादव ने कहा कि ये उनके व्यक्तिगत बयान हैं और पार्टी का इससे कुछ लेना देना नहीं है । यादव ने इस बारे में तिवारी के खिलाफ किसी अनुशासनात्कम कार्रवाई से भी इंकार किया ।
शिवानंद तिवारी के बयान पर भाजपा की कड़ी आपत्ति जताये जाने के बारे में पूछने पर यादव ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो हमारे साथ काम करते हैं उनकी भावनायें आहत न न हों । ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए । भाजपा के साथ हमारा पुराना गठबंधन है और भविष्य में भी बना रहेगा ।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विवाद अब यहीं खत्म हो जाना चाहिए क्योंकि भाजपा और आरएसएस दोनों के नेताओं ने विस्तार से अपना रूख बता दिया है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 16:04