Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 19:52
नई दिल्ली : भाजपा के गुस्से को शांत करने का परोक्ष प्रयास करते हुए जेपीसी प्रमुख पीसी चाको ने मंगलवार को इन खबरों को खारिज किया कि इस समिति ने टू जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर अपनी मसौदा रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिया है।
कांग्रेस के नियमित ब्रीफिंग के दौरान चाको ने संवाददाताओं से कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के लिए हमारा अत्यधिक सम्मान है। इस रिपोर्ट ने वाजपेयी के नाम का उल्लेख नहीं किया है। हमने पूर्व प्रधानमंत्री का कोई जिक्र नहीं किया है। चाको कांग्रेस के प्रवक्ता भी हैं। पार्टी के मंच से चाको की यह सफाई ऐसे समय में आयी है जब विपक्ष ने कोयला आवंटन मुद्दे पर आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग की है जिसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फौरन ही खारिज कर दिया।
भाजपा ने कल कहा था कि उनकी पार्टी 2जी स्पेक्ट्रम मुददे में वाजपेयी को बदनाम करने के किसी भी प्रयास का कडा विरोध करेगी। चाको ने इस बात से भी इंकार किया कि जेपीसी की रिपोर्ट नम्बरों के खेल से तय होती है। उन्होंने कहा कि असहमति नोट के साथ रिपोर्ट को अपनाने की परंपरा रही है। मुझे यकीन है कि कुछ असहमति के नोट आयेंगे और मैं इसका स्वागत करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि जेपीसी कोई कांग्रेस की समिति नहीं है बल्कि संसद की समिति है। इसमें अल्पमत या बहुमत का सवाल नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 19:52