जेपीसी मसौदा रिपोर्ट लीक होने पर बिफरे आडवाणी

जेपीसी मसौदा रिपोर्ट लीक होने पर बिफरे आडवाणी

जेपीसी मसौदा रिपोर्ट लीक होने पर बिफरे आडवाणीज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि मुख्य विपक्षी गठबंधन राजग सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन कोयला घोटाला मामले को पुरजोर ढंग से उठाएगा। आडवाणी का यह ऐलान 2जी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मसौदा रिपोर्ट के लीक होने और उसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर टिप्पणी करने के परिप्रेक्ष्य में आई है। मसौदा रिपोर्ट की निंदा करते हुए राजग ने जेपीसी के सभी सदस्यों से इस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज करने की शनिवार को अपील की।

संसद में राजग के घटक दलों के नेताओं की बैठक के बाद भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘हमें यह जानकार दुख हुआ है कि जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट को सदस्यों को दिए जाने से पहले चुनिंदा पत्रकारों को लीक कर दिया गया और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह और अरूण शौरी का नाम लेते हुए कहा गया कि इनके कारण देश को नुकसान हुआ।’ कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि जितनी समझ और शिष्टाचार इनके पास है, उसमें इसी प्रकार की रिपोर्ट तैयार की जा सकती थी। राजग एक स्वर से इसकी निंदा करता है।

अपने आवास पर राजग नेताओं की हुई बैठक के बाद आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा कि राजग संप्रग से इस बात का जवाब मांगता है कि बार-बार मांग किए जाने के बावजूद किस कारण इस मामले के आरोपी ए. राजा को जेपीसी के समक्ष उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो अहम मंत्री, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पी. चिदंबरम को बरी कर दिया गया और उनसे कोई सवाल भी नहीं पूछा गया? यह कैसे संभव है कि एक कैबिनेट मंत्री प्रधानमंत्री को गुमराह करे? सरकार की सामूहिक जवाबदेही कहां गई?

राजग के कार्यकारी अध्यक्ष ने सवाल किया, ‘वास्तव में यह मसौदा रिपोर्ट जेपीसी के अध्यक्ष ने तैयार की या संप्रग के किसी छद्म व्यक्ति ने।’ उन्होंने कहा कि भाजपा समेत राजग घटक दलों के सदस्य 25 अप्रैल को जेपीसी की बैठक में हिस्सा लेंगे और मसौदा रिपोर्ट का पुरजोर विरोध करेगे। ‘हम सभी जेपीसी के सभी सदस्यों से इस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज करने की अपील करते हैं।’ आडवाणी ने कहा कि जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट में वाजपेयी पर आरोप लगाए गए जबकि वे लम्बे समय से अस्वस्थ हैं, वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बरी कर दिया गया जो पूरी तरह से निंदनीय है।

भाजपा नेता ने कहा कि कोयला घोटाला एक महत्वपूर्ण विषय है और ‘हम संसद सत्र के पहले दिन ही इस विषय को उठाएंगे। इस विषय पर अभी तक सदन में चर्चा नहीं हुई है। इस विषय को संसद में जोरदार ढंग से उठाया जाएगा।’ राजग ने कहा कि देश की पूर्वी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर घुसपैठ हो रही है, हमारे वित्त मंत्री दुनिया में ऐसे निवेश करने की अपील कर रहे हैं जैसे कि भारत भिखारी हो।

राजग की बैठक में आडवाणी के अलावा, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राजग के संयोजग एवं जदयू अध्यक्ष शरद यादव, भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह, जद यू के वरिष्ठ नेता रामसुंदर दास, अकाली दल के नेता नरेश गुजराल शामिल थे। रायगढ़ में शिवसेना की बैठक होने के कारण उसका कोई सदस्य बैठक में नहीं था।

First Published: Saturday, April 20, 2013, 21:01

comments powered by Disqus