Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 14:01

नई दिल्ली : भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में वह अपने कैबिनेट सहयोगी रहे पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के गंभीर आरोपों का जेपीसी में आकर स्पष्टीकरण दें अन्यथा यह माना जाएगा कि इस घोटाले में वह भी पूरी तरह से शामिल थे।
संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य सिन्हा ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री को आज लिखे तीसरे पत्र में कहा, ‘आपकी ही कैबिनेट के पूर्व सदस्य (राजा) ने आपके रूख को पूरी तरह खारिज कर दिया है। श्रीमान प्रधानमंत्री जी, क्या समय नहीं आ गया है कि आप जेपीसी के समक्ष पेश होकर इन मुद्दों पर अपनी बात रखें? आपकी खामोशी भारत की जनता की इस सबसे बुरी आशंका की पुष्टि कर देगी कि आप 2जी घोटाले में पूरी तरह शामिल थे और अगर राजा दोषी हैं तो आप भी दोषी हैं।’
सिन्हा ने कहा कि राजा ने 22 अप्रैल को जेपीसी अध्यक्ष पीसी चाको को लिखे पत्र में पैरा दर पैरा में दावा किया है कि 2जी आवंटन को लेकर वह जो कुछ भी कर रहे थे उसके बारे में प्रधानमंत्री को जुबानी या लिखित रूप से सूचित करते रहे। उन्होंने कहा कि राजा ने जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट के इस सिद्धांत को भी खारिज कर दिया है कि उन्होंने (राजा) आपको गुमराह किया।
पत्र में सिन्हा ने प्रधानमंत्री के उस बयान को उद्धृत किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। इसपर उन्होंने कहा कि अगर वह जेपेसी के समक्ष पेश होने से झिझकते हैं तो इसका अर्थ यही निकाला जाएगा कि वह कुछ छिपा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 14:01