जेपी पार्क में अन्ना का अनशन - Zee News हिंदी

जेपी पार्क में अन्ना का अनशन

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली : अन्ना हजारे को लोकपाल विधेयक के विरोध में किए जाने वाले अनशन के लिए पुलिस की ओर से उपलब्ध कराई गई जगह से अन्ना का दल संतुष्ट है और वे जय प्रकाश नारायण पार्क में ही अनशन करेंगे. हजारे के दल की कोर समिति ने गुरुवार सुबह इस संबंध में बैठक की. बैठक में हजारे और अरविंद केजरीवाल समेत सभी सदस्यों ने भाग लिया. अन्ना ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो जगह उपलब्ध कराई है, हम उससे संतुष्ट हैं. यह अच्छी जगह है.

कोर समिति अब इस बारे में विचार-विमर्श कर रही है कि अनशन किस तरह किया जाए. दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात हजारे को फिरोजशाह कोटला मैदान से लगे जय प्रकाश नारायण पार्क में अनशन करने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए उन्हें पहले पार्क की मालिकाना एजेंसी से अनुमति लेनी होगी. केजरीवाल ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे. गतिरोध अभी जारी है. हम बातचीत के लिए तैयार हैं, पर अब तक सरकार की ओर से कोई निमंत्रण नहीं मिला है.

 

First Published: Thursday, August 11, 2011, 18:11

comments powered by Disqus