Last Updated: Friday, July 20, 2012, 14:57
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज की निकट राजनीतिक सहयोगी रहीं जया जेटली की उस याचिका पर फर्नांडीस की पत्नी लैला कबीर से जवाब मांगा है जिसमें उन्होंने बीमार वयोवृद्ध समाजवादी नेता से मिलने की इजाजत मांगी है।
न्यायमूर्ति पी सतशिवम और न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की पीठ ने आज जया की फर्नांडीस से भेंट करने देने की मांग के संदर्भ में लैला कबीर को नोटिस जारी किया। देश की सबसे बड़ी अदालत ने प्रतिवादी से दो सप्ताह के भीतर इस बारे में जवाब देने को कहा है, हालांकि उसने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक नहीं लगाई।
बीते 17 अप्रैल को हाईकोर्ट ने जया को बीमार फर्नांडीज से मिलने के लिए जाने की इजाजत देने से इंकार कर दिया था और उनकी उस याचिका को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री के भाइयों की ओर से दायर मामले में खुद को पक्षकार बनाने की मांग की थी। 82 साल के फर्नांडीज अल्जाइमर नामक बीमारी से पीड़ित हैं। हाईकोर्ट ने कहा था कि जया के पास इस बात का कानूनी अधिकार नहीं है कि वह फर्नांडीज से मिलने जाने का दावा कर सकें। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 14:57