'जोशी ने कैग अधिकारी को किया था फोन' - Zee News हिंदी

'जोशी ने कैग अधिकारी को किया था फोन'




नई दिल्ली : कैग पिछले साल जिस समय 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन की जांच कर रहा था, सरकारी अंकेक्षक को संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी द्वारा कथित रूप से एक फोन कॉल करके यह कहा गया कि इस काम को तेज गति से किया जाए।

 

दावा किया गया कि जोशी ने यह आशंका जतायी थी कि कार्यपालिका दबाने-छिपाने का काम करेगी। यह बात नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के एक वरिष्ठ अधिकारी आर बी सिंह द्वारा डिप्टी कैग रेखा गुप्ता को 13 जुलाई 2010 को कही गई। यह पत्र मंगलवार को सामने आया।

 

पत्र में कैग के डीजी (रिपोर्ट केन्द्रीय) ने कहा कि जोशी ने उन्हें फोन कॉल कर कहा, उनके ऊपर सांसदों, मीडिया आदि का भारी दबाव है। यह दबाव लोक लेखा समिति द्वारा की जा रही जांच को लेकर है जो 2जी एवं 3जी स्पेक्ट्रम आवंटन सहित दूरसंचार क्षेत्र के हाल के घटनाक्रमों के बारे में की जा रही है। यदि जांच में और विलंब होता है तो कार्यपालिका को मुद्दे को दबाने छिपाने के लिए समय मिल जायेगा।

 

सिन्हा ने यह भी लिखा, उन्होंने (जोशी ने) यह भी कहा कि मीडिया सहित सभी संबद्ध पक्षों के जबरदस्त हितों, भारी चिंताओं और दबाव के कारण पीएसी के लिए भी यह उपयुक्त रहेगा कि वह कैग की रिपोर्ट पेश किए जाने के कुछ ही देर बाद अपनी रिपोर्ट शीतकालीन सत्र के दौरान राष्ट्रपति को सौंप दे।

 

उन्होने लिखा, जोशी ने कहा कि यह उपयुक्त होगा कि सिन्हा का कार्यालय उन्हें और समिति को पीएसी की 15-16 जुलाई 2010 को निर्धारित अगली बैठक के दो या तीन दिन बाद जानकारी दे। अधिकारी ने लिखा, मैंने उन्हें सूचित किया कि इसे भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के समक्ष उठाया जाना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कैग रिपोर्ट को जोशी द्वारा प्रभावित करने का कोई सवाल ही नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 15, 2011, 21:09

comments powered by Disqus