Last Updated: Monday, May 13, 2013, 14:39

नई दिल्ली : केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री सी पी जोशी ने सोमवार को रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला और कहा कि वह रिश्वत कांड के मद्देनजर रेल कर्मियों में व्याप्त विश्वास की कमी को सुधारने का प्रयास करेंगे।
जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं रेल कर्मियों में व्याप्त विश्वास की कमी को सुधारने का प्रयास करूंगा । मैं अपनी सभी जिम्मेदारियां ईमानदारीपूर्वक और पारदर्शी तरीके से निभाउंगा ।’ जोशी पिछले साल सितम्बर में भी कुछ समय के लिए रेल मंत्रालय का प्रभार संभाल चुके हैं । अपनी प्राथमिकताओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यात्री सुविधायें उनकी पहली प्राथमिकता होगी । संप्रग सरकार द्वारा पेश रेल बजट के प्रास्तावों को लागू करना भी प्राथमिकता है ।
रिश्वत घोटाले के मद्देनजर पवन कुमार बंसल ने गत दिनों रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था । रिश्वत मामले में बंसल के भांजे तथा रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार सहित कुछ लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है । जोशी ने रेलवे बोर्ड के सदस्यों से भी बातचीत की और कामकाज की स्थिति की जानकारी ली । (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 14:39