Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 09:16

रांची : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को यहां कहा कि झारखंड में कांग्रेस का एक धड़ा नए विधानसभा चुनाव चाहता है जबकि दूसरा धड़ा यहां नई सरकार बनाना चाहता है, जिसकी समीक्षा केंद्र सरकार करेगी और इसके बाद ही यहां विधानसभा भंग कर नए सिरे से चुनाव कराए जाने के बारे में कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।
झारखंड की एक दिन की यात्रा पर आए शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि केन्द्र सरकार यहां वर्तमान विधानसभा में ही नई सरकार की संभावना तलाशेगी अथवा विधानसभा भंग कर नए चुनाव करायेगी, उन्होंने कहा कि अभी राज्य की पूरी स्थिति की समीक्षा की जा रही है।
शिंदे ने कहा कि अभी तो वह राज्य में सिर्फ विकास योजनाओं और नक्सलियों से निपटने के उपायों की समीक्षा के लिए आए हैं। लिहाजा राजनीति पर अधिक कुछ बात करना उचित नहीं होगा। पिछले महीने झारखंड की 82 सदस्यीय विधानसभा को भंग करने के संबंध में गृहमंत्रालय ने कदम उठाए थे लेकिन बाद में वह इस मुद्दे पर चुप हो गई।
18 जनवरी को झामुमो के समर्थन वापस लेने से भाजपा नेतृत्व वाली सरकार गिरने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद गृह मंत्री ने कहा था कि कांग्रेस का राज्य में सरकार बनाने की कोई मंशा नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 09:16