Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 09:38

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल झारखंड में आज राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर सकता है । सरकारी सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश के राज्यपाल सैयद अहमद द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर एक ‘ नोट ’ तैयार किया है । इस नोट को आज सुबह होने वाली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा ।
राज्यपाल ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने और विधानसभा को निलंबित करने की सिफारिश की है । मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा के इस्तीफे के परिप्रेक्ष्य में उत्पन्न राजनीतिक हालात पर केन्द्र को भेजी दूसरी रिपोर्ट में राज्यपाल ने यह सिफारिश की है ।
झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा मुंडा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था । सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट में कल प्रदेश के राज्यपाल की रिपोर्ट और गृह मंत्रालय के नोट दोनों पर चर्चा की जाएगी । झारखंड में दो बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है ।
मौजूदा संकट आठ जनवरी को शुरू हुआ था जब भाजपा के गठबंधन साझेदार झामुमो ने राज्यपाल को पत्र लिखकर औपचारिक रूप से सरकार से समर्थन वापस ले लिया था ।
झारखंड विधानसभा में 82 सीटें हैं । भाजपा और झामुमो के अट्ठारह अट्ठारह सदस्य हैं । आल झारखंड स्टूडेण्ट्स यूनियन के छह, जदयू के दो, दो निर्दलीय और एक मनोनीत सदस्य गठबंधन सरकार के साथ थे । (एजेंसी)
विपक्षी कांग्रेस के पास 13 सदस्य हैं । झारखंड विकास मोर्चा (पी ) के 11, राजद के पांच तथा भाकपा माले (लिबरेशन), मार्क्सवादी समन्वय पार्टी, झारखंड पार्टी( एक्का ), झारखंड जनाधिकार मंच और जय भारत समता पार्टी के एक एक सदस्य हैं जबकि एक सदस्य निर्दलीय है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 09:38