झारखण्ड के 11 विधायकों के घर छापे

झारखण्ड के 11 विधायकों के घर छापे

रांची: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को वर्ष 2010 के राज्यसभा चुनाव के संबंध में वोट के बदले नोट मामले में झारखण्ड के 11 विधायकों के आवास पर छापेमारी की। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, छापेमारी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायकों विष्णु भैया, सुरेश पासवान, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक संजय यादव तथा कांग्रेस के कुछ विधायकों के रांची, जामतारा, कोडरमा, गिरीडीह तथा अन्य जिलों में स्थित आवासों पर की गई।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सीबीआई ने अब तक राज्य में 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है।

झारखण्ड उच्च न्यायालय के निर्देश पर वर्ष 2010 के राज्यसभा चुनाव से संबंधित वोट के बदले नोट मामला राज्य के सतर्कता विभाग से लेकर सीबीआई को सौंपा गया था।

न्यायालय इस मामले पर नजर बनाए हुए है। न्यायालय ने वोटों की खरीद-फरोख्त के इस मामले की धीमी जांच पर नाखुशी जताई है।

इस मामले में झामुमो की विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री सीता सोरेन की गिरफ्तारी का वारंट लंबित है। उन पर इस मामले में अपने पूर्व निजी सचिव को धमकाने का आरोप है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 15:18

comments powered by Disqus