Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 09:21
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : अन्ना हजारे की जिद के आगे दिल्ली पुलिस को आखिर झुकना ही पड़ा। टीम अन्ना को जंतर-मंतर पर अनशन की इजाजत देने से इनकार करने के दो दिन बाद शनिवार को दिल्ली पुलिस ने उन्हें यहां 25 जुलाई से विरोध प्रदर्शन की इजाजत दे दी है। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पुलिस ने बेमियादी अनशन के लिए इजाजत दे दी है।
अरविंद केजरीवाल से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या पुलिस ने टीम अन्ना को जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन की इजाजत दे दी है तो उन्होंने एसएमएस से `हां` में जवाब दिया। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि टीम अन्ना के सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जरूरी शपथ पत्र दे दिया, जिसके बाद उन्हें अनशन की इजाजत दे दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले ही टीम अन्ना को जंतर मंतर पर 25 जुलाई से अनशन की इजाजत देने से मना कर दिया था। इसके लिए संसद का मानसून सत्र भी उसी दौरान होने का हवाला दिया गया था। लेकिन केंद्र सरकार पिछले साल अन्ना हजारे की गिरफ्तारी जैसी गलती को दोहराना नहीं चाहती है। इस बार जब जंतर मंतर पर अनशन की इजाजत देने से दिल्ली पुलिस ने इनकार कर दिया था तो अन्ना हजारे ने सरकार को फिर धमकी भरे लहजे में यहां तक कह दिया था कि अन्ना का अनशन तो होकर रहेगा, जंतर मंतर पर हो या फिर जेल में।
First Published: Sunday, July 8, 2012, 09:21