Last Updated: Monday, April 2, 2012, 03:50
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को भारतीय सेना को टाट्रा ट्रक की आपूर्ति में हुई कथित अनियमितता के मामले में ब्रिटेन के वेक्ट्रा समूह के मालिक रवि ऋषि से पूछताछ की। सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने आरोप लगाया कि इस ट्रक की खरीद से सम्बंधित एक दस्तावेज को मंजूरी देने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई थी। सीबीआई ने शुक्रवार को बेंगलुरू तथा नई दिल्ली में टाट्रा के कार्यालयों पर छापा मारा। इससे पहले सीबीआई ने रवि ऋषि का पासपोर्ट जब्त कर लिया था। वहीं, सीबीआई ने ऋषि को पूछताछ के लिए मंगलवार को फिर बुलाया है।
इससे पहले, सीबीआई टाट्रा ट्रकों की खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में आरोपी लंदन के अनिवासी भारतीय व्यापारी रवि ऋषि सोमवार दोपहर बाद सीबीआई दफ्तर पहुंचे। गौर हो कि इस मामले में ऋषि से दोबारा पूछताछ हुई है। सीबीआई ने उनसे रविवार को भी पूछताछ की थी।
सेना के लिए टाट्रा ट्रकों की खरीद में कथित अनियमितता के मामले में सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी बनाये गये 57 वर्षीय ऋषि से सीबीआई ने अब तक दो बार पूछताछ की है। ऋषि ने अपने उपर लगे आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि ट्रकों को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के जरिये बेचा गया था। उन्होंने साथ ही कहा कि सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह द्वारा टाट्रा ट्रकों के संबंध में लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं।
सीबीआई ने रविवार को रवि ऋषि के खिलाफ देश छोड़कर जाने से रोकने का एक आदेश लुक-आउट जारी किया। आधिकारिक सू़त्रों ने कहा कि सीबीआई ने सभी हवाई अड्डों और बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर अलर्ट जारी कर दिया ताकि ऋषि देश से बाहर नहीं जा पायें।
First Published: Monday, April 2, 2012, 21:34