Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 06:03
नई दिल्ली : सेना के इस्तेमाल के लिए टाट्रा वाहनों की खरीद और आपूर्ति में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने बुधवार तड़के नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी के तीन ठिकानों पर छापे मारे।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों की तीन टीमें आज सुबह सेना के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों और वेक्ट्रा के एक अधिकारी के यहां पहुंची और सौदे से जुड़े कुछ अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि बीईएमएल अध्यक्ष वीआरएस नटराजन और वेक्ट्रा अध्यक्ष रवि ऋषि को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे कल भी पूछताछ की गई थी।
एजेंसी ने 30 मार्च को कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत ऋषि और रक्षा मंत्रालय, सेना और बीईएमएल के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 11:53