टीएमसी का केंद्र पर एकतरफा निर्णय का आरोप - Zee News हिंदी

टीएमसी का केंद्र पर एकतरफा निर्णय का आरोप

 

नई दिल्‍ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने यूपीए सरकार पर राज्‍यसभा में बुधवार को एक बार फिर प्रहार किया। टीएमसी ने यूपीए सरकार पर केंद्रीय बिक्री कर जैसे अहम मुद्दों पर एकतरफा फैसला लिए जाने का आरोप लगाया। साथ ही यह सवाल भी उठाया कि इस तरह के निर्णयों में राज्‍यों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

 

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेन ओ ब्रायन ने आम बजट पर चर्चा में शामिल होते हुए कहा कि सीएसटी पर राज्‍य अपना पैसा गंवा रहे हैं। इस संबंध में एकतरफा निर्णय करने से राज्‍यों को उनका वाजिब हिस्‍सा नहीं मिलेगा। पश्चिम बंगाल का उदाहरण पेश करते हुए उन्‍होंने कहा कि राज्‍य को 1200 करोड़ रुपये का घाटा होगा। वहीं दूसरे राज्‍यों को 800 करोड़ रुपये से लेकर 1500 करोड़ रुपये तक का नुकसान होगा।

 

उन्‍होंने वित्‍त मंत्री प्रणब मुखर्जी के इस कदम को खारिज किया, जिसमें सीएसटी को घटाकर चार फीसदी से दो फीसदी किया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 23:17

comments powered by Disqus