टीम अन्ना का गुप्त एजेंडा बेनकाब: नारायणसामी

टीम अन्ना का गुप्त एजेंडा बेनकाब: नारायणसामी

टीम अन्ना का गुप्त एजेंडा बेनकाब: नारायणसामीनई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने शुक्रवार को टीम अन्ना को आड़े हाथों लेते हुए जंतर मंतर पर जारी अनशन को जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश बताया।

नारायणसामी ने कहा कि राजनीतिक दल शुरू करने की उनकी घोषणा के बाद उनके इरादे बेनकाब हो गए हैं।

नारायणसामी ने कहा कि हमने अपने वादे के मुताबिक लोकपाल विधेयक पेश किया, यह फिलहाल संसद की स्थायी समिति के पास है। हमने कई कदम उठाए। इसके बावजूद वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास एक एजेंडा है।

नारायणसामी ने आगे कहा कि जो लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं, वे महाराष्ट्र सदन जाकर आराम करते हैं। वे देश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं।

नारायणसामी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अन्ना हजारे ने आज एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि यदि जनता कहती है कि अन्ना को राजनीति में प्रवेश करना चाहिए, तो मैं इसके बारे में सोच सकता हूं।

उन्होंने हालांकि तत्काल अपनी बात को पलटते हुए कहा, "मैं राजनीति में नहीं जाऊंगा, लेकिन मैं जनता को एक राजनीतिक विकल्प दूंगा। मैं चुनाव नहीं लडूंगा। लेकिन यदि कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए कोई राजनीतिक पार्टी शुरू करता है, तो मैं उसे समर्थन दूंगा। मैं समझता हूं कि जनता किसी ईमानदार उम्मीदवार के लिए तैयार है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 14:53

comments powered by Disqus