'टीम अन्ना का व्यवहार नक्सलियों जैसा' - Zee News हिंदी

'टीम अन्ना का व्यवहार नक्सलियों जैसा'



नागपुर : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी अब एयर इंडिया में भ्रष्टाचार को उजागर करने की तैयारी में हैं। स्वामी ने कहा कि टीम अन्ना नक्सलियों की तरह व्यवहार कर रही थी। उनका मानना है कि अन्ना के सहयोगी समाधान निकालने पर नहीं ध्यान दे रहे थे बल्कि भ्रष्टाचार के मामले को खींचने में लगे थे। वह आश्वस्त हैं कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद यूपीए सरकार गिर जाएगी और मध्यावधि चुनाव होंगे। हालांकि उन्होंने तीसरे मोर्चे के गठन की संभावनाओं से इनकार कर दिया।

 

स्वामी ने पत्रकारों को बताया, ‘अन्ना हजारे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन चला रहे हैं और एक मजबूत जनलोकपाल विधेयक चाहते हैं लेकिन उनकी टीम के सदस्य नक्सलवादियों की तरह बर्ताव कर रहे हैं।’ उन्होंने किरण बेदी का नाम बिना लिये बिना कहा कि कुछ मैग्सेसे पुरस्कार विजेता ही देश के बुद्धिजीवी नहीं हैं।

 

2जी स्पेक्ट्रम मामले पर स्वामी ने कहा कि निचली अदालत के फैसले के खिलाफ वह अब उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी कई मामलों में निचली अदालतों से कई झटके मिले हैं पर उच्च अदालतों से उन्हें इंसाफ मिला है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 15, 2012, 17:45

comments powered by Disqus