‘टीम अन्ना की प्रजातंत्र में आस्‍था नहीं’ - Zee News हिंदी

‘टीम अन्ना की प्रजातंत्र में आस्‍था नहीं’

 

भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम के सदस्यों पर आरोप लगाया है कि प्रजातंत्र में विश्वास रखे बिना वे ‘सत्ता के दलाल’ बनने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव ने अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा कि कई बार मुझे लगता है कि टीम अन्ना के सदस्यों की प्रजातंत्र और प्रजातांत्रिक संस्थाओं में कोई आस्था नहीं है और वे चुनाव का सामना किए बिना ‘सत्ता के दलाल’ बनना चाहते हैं।

 

उन्होंने कहा कि टीम अन्ना के अधिकांश सदस्यों के पास कुछ भी कहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। सिंह ने कहा कि इसी कारण से यह सदस्य (टीम अन्ना के) आए दिन संसद और सांसदों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि टीम अन्ना के एक सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सरकारी नौकरी करते वक्त सारे नियमों का खुला उल्लंघन किया। इसी तरह किरण बेदी ने हवाई यात्रा में रिआयती टिकट को उपयोग किया था और उस वक्त उनको किसी नैतिकता का ख्याल नहीं आया। एक प्रश्न के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा का अन्ना से उस दिन मोहभंग हो गया, जिस दिन उन्होंने आरएसएस का समर्थन लेने से इनकार कर दिया।

 

दिग्विजय ने आरोप लगाया कि मेरी नजर में भाजपा के कम से कम तीन चेहरे हैं। भाजपा सत्ता में होती है तो उसका एक चेहरा होता है, जब वह विपक्ष में होती है तो उसका दूसरा चेहरा होता है, लेकिन हकीकत में वह एक शुद्ध व्यावयायिक राजनीतिक पार्टी है। आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह की हत्या के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह ‘चरमरा’ गयी है और भाजपा हालत सुधारने के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है।

 

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान बार बार ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ के बारे में बात करते है, लेकिन प्रदेश में कुपोषित बच्चों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। सिंह ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब कुपोषण पूरी तरह से नियंत्रण में था, लेकिन इस वक्त ऐसा नहीं है क्योंकि लाडली लक्ष्मी योजना पूरी तरह से विफल हो गई है। थल सेना अध्यक्ष बी के सिंह द्वारा 14 करोड़ रुपये की घूस देने की पेशकश के आरोप के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें उस आदमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिये थी। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहते है,  क्‍योंकि इस मामले में सीबीआई की जांच के आदेश हो गए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 17:14

comments powered by Disqus