टीम अन्ना के अनशन का नौंवा दिन, केजरीवाल नहीं तोड़ेंगे अनशन

टीम अन्ना के अनशन का नौंवा दिन, केजरीवाल नहीं तोड़ेंगे अनशन

टीम अन्ना के अनशन का नौंवा दिन, केजरीवाल नहीं तोड़ेंगे अनशनज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: टीम अन्ना के अनशन का नौवां दिन है जबकि अन्ना के अनशन का पांचवां दिन है। टीम अन्ना के सदस्यों द्वारा रात में पुलिस कार्रवाई कर अनशन कर रहे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय को अस्पताल ले जाने की अटकलों के बीच जंतर मंतर पर अनशन की आठवीं रात शांतिपूर्ण बीत गई ।

टीम अन्‍ना की सदस्‍य किरण बेदी ने गुरुवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे। गौर हो कि टीम अन्‍ना के सदस्‍य केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय 25 जुलाई से अनशन पर बैठे हैं। इस बीच, टीम अन्‍ना के अनशनरत सदस्‍यों की जांच कर रहे डॉक्‍टरों ने गुरुवार को कहा कि केजरीवाल ने लिक्विड डाइट को लेने से मना कर दिया है।

बीती रात करीब एक बजे ड्यूटी बदलने के दौरान हुई पुलिस गतिविधि को लेकर आयोजक सशंकित हो उठे और उन्हें यह अनशनकारियों को अस्पताल ले जाने की पुलिस कार्रवाई लगी । उन्होंने अनशन स्थल पर सो रहे समर्थकों को उठाना शुरू कर दिया लेकिन पुलिस ने बताया कि यह महज पुलिसबलों की ड्यूटी बदलने की गतिविधि थी ।

रात भर लोगों के समूहों का जंतर मंतर पर आना जाना लगा रहा जिनमें बड़ी संख्या परिवार वालों की थी जो आज राखी की छुट्टी होने के कारण देर रात तक वहां पहुंचते रहे ।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने पत्र भेजकर टीम अन्ना के सदस्यों केजरीवाल, सिसौदिया और राय को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह देते हुए आगाह किया कि अगर इन तीनों के साथ कुछ भी अप्रिय होता है तो आयोजक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।

टीम अन्ना को पत्र भेजे जाने के बाद सदस्य शाजिया इलमी ने आरोप लगाया कि उन्हें जानकारी मिली है कि केजरीवाल को रात में जबरदस्ती पुलिस लेकर जाएगी। हालांकि पुलिस ने इस आरोप से इनकार कर दिया। इससे पहले अन्ना हजारे और केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को अस्पताल में ले जाने को उनके आंदोलन को कमजोर करने की साजिश करार दिया था चेतावनी दी कि अगर जबरदस्ती उन्हें जंतर मंतर से हटाया जाता है तो सरकार से आगे कोई बातचीत नहीं होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 21:16

comments powered by Disqus