Last Updated: Monday, August 6, 2012, 22:21
नई दिल्ली : भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह टीम अन्ना को भंग किए जाने के अन्ना हजारे के फैसले से हैरान नहीं है, क्योंकि ऐसा तो होना ही था। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा कि मेरा मानना है कि ऐसा होना ही था। टीम अन्ना ने अब अपना आंदोलन वापस ले लिया है और अनशन समाप्त कर दिया है। टीम अन्ना भी भंग हो गई है।
अन्ना समर्थकों के राजनीति में कूदने के संबंध में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राजनीति के अखाड़े में अन्ना के लोग कुछ खास कर पाएंगे। उन्होंने कहा, देश में 500 से अधिक पार्टियां हैं और उनमें से कुछ का ही संसद में प्रतिनिधित्व है। लेकिन हर किसी को राजनीतिक दल बनाने और चुनाव लड़ने का अधिकार है। लोकपाल विधेयक के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि सरकार आठ अगस्त से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में इसे पारित कराने के लिए रखे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 22:21