टीम अन्ना ने हाथापाई के लिए मीडिया से माफी मांगी

टीम अन्ना ने हाथापाई के लिए मीडिया से माफी मांगी

टीम अन्ना ने हाथापाई के लिए मीडिया से माफी मांगीनई दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे व उनकी टीम ने एक रात पहले उनके समर्थकों की मीडिया के साथ हुई हाथापाई के लिए मंगलवार को माफी मांगी है। अन्ना व उनकी टीम ने समर्थकों से हिंसा से दूर रहने के लिए कहा है। अन्ना ने कहा है कि यदि लोगों का दुर्व्यवहार जारी रहा तो विरोध-प्रदर्शन रोक दिया जाएगा।

अनशन स्थल पर सोमवार को सुबह 10 बजे टीम अन्ना समर्थकों व मीडियाकर्मियों के बीच विवाद हो गया था। समर्थकों का कहना था कि मीडिया उनके आंदोलन को सही ढंग से नहीं दिखा रहा है। 'ब्रॉडकास्ट एडीटर्स एसोसिएशन' (बीईए) ने घटना की निंदा करते हुए टीम अन्ना की ओर से माफी मांगे जाने की मांग की है।

अन्ना ने अनशन स्थल पर मौजूद समर्थकों से कहा कि सोमवार रात जो कुछ हुआ, उससे मैं दुखी हूं। हमारा आंदोलन अहिंसा पर आधारित है और हमें हिंसा या अभद्र शब्दों के प्रयोग पर नहीं उतरना है। अहिंसा में बहुत ताकत है और यदि आप हिंसा में शामिल होते हैं तो सरकार को हमें बांटने का मौका मिलेगा।

उन्होंने उनके आंदोलन को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वे यहां 18 घंटे से लम्बे समय तक खड़े रहे और यदि वे हमारे आंदोलन के विषय में नहीं लिखते या इसे टीवी पर नहीं दिखाते तो हमारा आंदोलन लोगों तक नहीं पहुंच पाता। हमें सिर्फ अपना काम करने की जरूरत है और बाकी उनके ऊपर छोड़ दें, वे जो चाहें वह करें।

उन्होंने कहा कि मैं जिन लोगों ने मीडिया के साथ दुर्व्यवहार किया उनकी ओर से मीडिया से माफी मांगता हूं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसा न करें, नहीं तो मैं अपना विरोध-प्रदर्शन रोक दूंगा।

टीम अन्ना के सदस्यों अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया ने भी माफी मांगते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ 2011 में लड़ाई शुरू होने के समय से ही मीडिया उनका बहुत बड़ा समर्थक रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 12:22

comments powered by Disqus