Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 23:57
नई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम अन्ना के आंदोलन से पैदा हुए हालात के निपटारे के लिए किसी तरह की मध्यस्थता करने से बुधवार रात इनकार कर दिया। टीम अन्ना का आंदोलन आज आठवें दिन भी जारी रहा।
शिंदे ने इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ऐसा मैं कैसे कर सकता हूं? मैं उन 14 मंत्रियों में शामिल हूं जिनके खिलाफ उन्होंने (टीम अन्ना ने) आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हजारे ने जब नौ दिन का आंदोलन किया था, तब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके पास नहीं गए थे।
शिंदे ने कहा कि लेकिन जब अन्ना ने अपना अनशन खत्म कर दिया, तब मैं उनके गांव गया और ग्राम सभा को संबोधित किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 23:57