टीम अन्ना से भड़काऊ भाषण न देने का आग्रह

टीम अन्ना से भड़काऊ भाषण न देने का आग्रह

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आज टीम अन्ना से उनके अनशन स्थल पर वक्ताओं की ओर से किसी भी तरह के ‘भड़काऊ’ भाषण नहीं करने का अनुरोध किया, ताकि राजधानी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़े नहीं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कुछ वक्ताओं के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि कल प्रधानमंत्री के आवास पर प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार किया। अधिकारी ने कहा, ‘ये आरोप गलत हैं और हमने टीम अन्ना के नेताओं को मंच से इस तरह के उत्तेजक बयान नहीं देने की सलाह दी, जिससे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो।’

गौरतलब है कि अनशन स्थल पर टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास ने दावा किया कि प्रशासन ने उन्हें एक नोटिस जारी कर मंच से किसी तरह का उत्तेजक भाषण नहीं देने को कहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता रंजन भगत ने कहा कि विश्वास को कोई पत्र नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने टीम अन्ना के सदस्य नीरज को अनुरोध भेजा है कि मंच से उत्तेजक भाषण नहीं किया जाए। यह नोटिस नहीं है। यह सिर्फ एक अनुरोध पत्र है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 22:21

comments powered by Disqus